यूनाइटेड क्लब ने स्काई क्लब को 2-0 से हराया
आगरा, 25 मार्च। अमित के दो शानदार गोलों की बदौलत यूनाइटेड क्लब ने एमएस चौहान मेमोरियल फुटबॉल लीग में शुक्रवार को स्काई क्लब को 2-0 से हरा दिया।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर खेले गए मैच में यूनाइटेड क्लब के अमित ने छठे मिनट में पहला गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। स्काई क्लब के खिलाड़ियों ने काफी अच्छे मूव बनाये पर वे गोल करने में नाकाम रहे। दूसरे हाफ के 22वें मिनट में यूनाइटेड के अमित ने एक और गोल करके अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी, जो अन्त तक बनी रही।
मैच के निर्णायकों की भूमिका में अनहोर सिंह चाहर, अजय कुमार, बीके विश्वास, सुहास नन्दा, परमजीत सिंह, दिव्यांश मिश्र, अर्चना, प्रीति ने निभाई।
प्रतियोगिता में कल 26 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच यंगस्टर और लाइटिंग क्लब के मध्य दोपहर तीन बजे से तथा दूसरा मैच शाम चार बजे एचएसएम क्लब और स्काई क्लब के मध्य खेला जायेगा।
Post a Comment
0 Comments