देखिये...!! आज मतदान की कुछ सचित्र झलकियां

आगरा, 10 फरवरी। जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए आज पहले चरण में मतदान हुआ। इस दौरान युवाओं के साथ ही बुजुर्गों ने भी मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रस्तुत हैं मतदान की कुछ सचित्र झलकियां।

अमर उजाला के पूर्व चेयरमैन व प्रधान संपादक अशोक अग्रवाल ने सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
--------
भाजपा विधायक व आगरा दक्षिण से प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय भी सपरिवार मतदान करने पहुंचे।
----------------
आईएमए के अध्यक्ष डा. राजीव उपाध्याय सपत्नीक वोट डालने पहुंचे।
-------------
रकाबगंज ऐंग्लो बंगाली स्कूल के मतदान केंद्र पर एक दूल्हा आज सुबह घर में हल्दी की रस्म पूरी करने के बाद वोट डालने पहुंचा। उसकी आज रात में ही शादी है।
-------
आगरा ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह भी सपरिवार बसई खुर्द में वोट डालने पहुंचे।
---------------
फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने  सपरिवार मताधिकार का प्रयोग किया।
------------------
आगरा ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने सुबह वोट डालकर दिन की शुरुआत की।
---------------
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
--------------
शहर के प्रमुख दस्तावेज लेखक हनुमान प्रसाद कौशल ने भी दिन की शुरुआत वोट डाल कर की।
------------------
पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक विजय शर्मा ने सपत्नीक मताधिकार का प्रयोग किया।
-------------------
जयपुर हाउस में एक प्रत्याशी के चुनाव एजेंटों ने मतदान केंद्र के बाहर मेज-कुर्सी की जगह कार को ही मतदाताओं की सहायता डेस्क बना लिया।
----------------
रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष व हुंडी कारोबारी विजय गोयल ने सपरिवार मताधिकार का प्रयोग किया।
-----------------------
ट्रेवल व्यवसायी रोहित गुप्ता ने पत्नी शालिनी गुप्ता के साथ डाला वोट।
------
शास्त्रीपुरम के सेंट थॉमस स्कूल में बनाये गये मतदान केंद्र पर हमने भी डाल ही दिया वोट।


-----/---------
कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया देना न भूलें।
--------/------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

1 Comments

  1. A great day for the people of Agra to exercise their right to select their own government

    ReplyDelete