यूपी खेलने वाले हाकी खिलाड़ी को वजीफा और शिक्षा देगा मास्टर्स हॉकी संघ

आगरा, 06 फरवरी। मास्टर्स हाकी संघ ने उत्तर प्रदेश की टीम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी को वजीफे के रूप में दस हजार रुपये नकद और उसकी शिक्षा का पूर्ण प्रबन्ध करने की घोषणा की है।
मास्टर्स हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई ने यह घोषणा आज स्टेडियम में महान खिलाड़ी स्वर्गीय केडी सिंह बाबू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी मैच के दौरान की। संघ की ओर से उदीयमान हाकी खिलाड़ियों को हाकी शूज का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर केडी बाबू एकादश और संडे हाकी एकादश के मध्य मैत्री मैच भी खेला गया, जिसमें केडी सिंह बाबू एकादश 4-2 से विजयी रही। विजयी टीम की ओर से अशोक और संजय ने 2-2 गोल किये। सन्डे हाकी की टीम से अभिषेक और फारुक ने गोल किये। मैच के बाद दोनों टीमों को पुरस्कृत किया गया। एम्पायर दिलीप और मनीष रहे। टेक्नीकल टेबल पर मोना अग्रवाल रही।
मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी जगबीर सिंह ने के डी सिंह बाबू के खेल जीवन पर संस्मरण सुनाये। इस मौके पर सुधीर नारायण, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी व पूर्व हाकी खिलाड़ी इदरीस, मास्टर्स हॉकी संघ के सचिव अमिताभ गौतम, धर्मेंद्र बघेल, अमरजीत सिंह, गोपाल भगत, आमिन, अजय, गौरव, फारुक, संजय शर्मा, फिरोज, त्रिलोक राना, अशोक कुमार उपस्थित रहे। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments