चैम्बर: अनूप और संजय गोयल ने भी लिये अध्यक्ष पद के पर्चे

आगरा, 23 फरवरी। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स की आगरा शाखा के वार्षिक चुनावों के लिये अध्यक्ष पद की दौड़ रोमांचक होती नजर आ रही है। मंगलवार तक अध्यक्ष पद के लिए अकेले शलभ शर्मा मैदान में नजर आ रहे थे। उन्होंने कल ही नामांकन पत्र लेने के बाद ही जमा भी कर दिया था। लेकिन आज नामांकन के तीसरे दिन अध्यक्ष पद के दो और दावेदार सामने आ गये। पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोयल व अनूप गोयल ने आज नामांकन पत्र क्रय कर लिए। 
संजय और अनूप द्वारा अध्यक्ष पद के लिए दिखाई गई रुचि से चुनावी परिदृश्य बदलता हुआ लग रहा है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले तक अध्यक्ष पद पर केवल शलभ शर्मा का नाम ही खुलकर सामने आया था। कहा जा रहा था कि अध्यक्ष पद की दावेदारी की योग्यता रखने वाले अन्य सदस्यों ने अनिच्छा जाहिर की है। 
लेकिन अब तीसरे दिन ही अध्यक्ष पद के लिए दो और नामांकन लिए जाने से चैम्बर सदस्यों के बीच हलचलें बढ़ गई हैं। चुनाव संचालन समिति से जुड़े लोगों को अब सर्वसम्मति की बजाय चुनाव होने की संभावनाएं नजर आने लगी हैं। नामांकन पत्र लेकर जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। देखना होगा कि अंतिम तिथि तक ये तीन दावेदार ही रहते हैं या इनकी संख्या बदल सकती है।
इस बीच उपाध्यक्ष के दो पदों के लिये आज मनोज बंसल व दिनेश जैन ने भी नामांकन पत्र ले लिए। दिनेश जैन मंगलवार को कोषाध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन पत्र ले चुके हैं। उपाध्यक्ष के दो पदों पर चार और कोषाध्यक्ष के पद पर दो दावेदार सामने आ चुके हैं।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments