विरोला इंटरनेशनल शू फैक्ट्री में आग
आगरा, 27 फरवरी। मथुरा राजमार्ग पर कस्बा रुनकता के निकट स्थित शहर की जानी-मानी जूता निर्यात कम्पनी विरोला इंटरनेशनल के गोदाम में आज सुबह आग लग गई। आग की लपटें देख फैक्ट्री में घुस रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कुछ कर्मचारी आग बुझाने के प्रयासों में भी जुट गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।फायर विभाग से बताया गया कि पूर्वाहन 11 बजे के आस-पास आग पर काबू पाने लिया गया। अग्निकांड में लाखों रुपये के माल का नुकसान होने की आशंका है।
रुनकता पर आस्था सिटी के सामने स्थित विरोला इंटरनेशनल शू कंपनी की फैक्ट्री व गोदाम है। सुबह साढ़े आठ बजे कर्मचारी फैक्ट्री में प्रवेश कर रहे थे। उसी समय गोदाम से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। इससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। आग से गोदाम की छत उड़ गई। दमकल कर्मियों और फैक्ट्री कर्मचारियों ने चारों ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने बताया कि गोदाम में कैमिकल के साथ फैक्ट्री संचालन का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि आग उस समय लगी जब कर्मचारी फैक्ट्री में प्रवेश कर रहे थे।
Post a Comment
0 Comments