चैम्बर चुनाव: शलभ, योगेश और मनोज ने भरे नामांकन

आगरा, 22 फरवरी। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी की आगरा शाखा के वार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक दिन देरी से शुरू हुई प्रक्रिया में आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पदों पर तीन नामांकन पत्र जमा भी कर दिए गये।
नामांकन पत्र उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया सोमवार 21 फरवरी से शुरू होनी थी। लेकिन चुनाव समिति की बैठक में लिए गए कुछ निर्णयों के कारण अधिकांश नामांकन पत्र आज से दिए गए। सौ रुपये के शुल्क के साथ मिल रहे नामांकन पत्र को पहले दिन 7-8 लोगों ने लिया।
अध्यक्ष पद पर चर्चा में आये शलभ शर्मा ने नामांकन पत्र लेने के साथ जमा भी कर दिया। इसी प्रकार पूर्व उपाध्यक्ष योगेश जिंदल ने उपाध्यक्ष पद के लिए पुनः पर्चा लेकर जमा कर दिया। पूर्व कोषाध्यक्ष मयंक मित्तल ने भी उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र लिया है। गौरतलब है कि चैम्बर के संशोधित संविधान के अनुसार अध्यक्ष पद की दावेदारी करने के लिए दो बार उपाध्यक्ष रहना या एक बार कोषाध्यक्ष और एक बार उपाध्यक्ष रहना जरूरी है।
इसके अलावा मनोज गुप्ता ने भी आज कोषाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र जमा करा दिया। दिनेश जैन ने भी कोषाध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र लिया है। कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भी दो-तीन फॉर्म लिए गए हैं।
चैम्बर के वार्षिक चुनावों में अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के अलावा 28 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होता है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क दस हजार रुपये, उपाध्यक्ष पद के लिए साढ़े सात हजार रुपये, कोषाध्यक्ष पद के लिये पांच हजार रुपये और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए ढाई हजार रुपये शुल्क है।
नामांकन फार्म जमा करने की अवधि 28 फरवरी तक है। देखना है कि अगले दिनों कितने और नामांकन पत्र भरे जाते हैं। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments