सेंट जोन्स कालेज के मैदान पर लगा पूर्व क्रिकेटरों का मेला

संतोख सिंह इलेवन ने रैनिक इलेवन को 75 रन से हराया
आगरा। सेंट जॉन्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर रविवार को कॉलेज के पूर्व छात्रों के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें शहर के जाने-माने सीनियर क्रिकेटर्स ने भाग लिया। इसे संतोख सिंह इलेवन ने एमएस रैनिक इलेवन को 75 रन के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। 
टॉस संतोख सिंह इलेवन के कप्तान गौरव चतुर्वेदी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 134 रन बनाए। अजय कदम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन की पारी खेली। नईमुद्दीन ने 20, गौरव चतुर्वेदी और गौतम बनर्जी ने 15-15 रन बनाए। एमएस रैनिक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनय गिल और फैसल ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट रोहित शर्मा गौनी ने लिया। 
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रैनिक इलेवन की टीम केवल 59 रन ही बना सकी। रोहित शर्मा गौनी ने 17, फैसल रईस ने 14 और भुवेश शर्मा और समीउद्दीन ने 10-10 रन बनाए। संतोख सिंह इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए कमल कपूर ने तीन, अजय कदम और प्रदीप शर्मा गप्पू ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय कदम को दिया गया। बुजुर्ग खिलाड़ी 76 वर्षीय रफाकत अली को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और कमल कपूर को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का पुरस्कार दिया गया। 
विजेता और उपविजेता को पुरस्कार पूर्व विजी खिलाड़ी और मुख्य अतिथि विनय गिल ने प्रदान किए। मैच के अंपायर दीपक कौशिक और केके शर्मा रहे। मैच के उपरांत खिलाडिय़ों को पुरस्कार और शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। 
विशिष्ट अतिथियों में हरविजय वाहिया, डॉ. हेमेंद्र चतुर्वेदी, विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. बीडी शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक ओसवल्ड साइमन, पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं सीनियर क्रिकेटर एनके यादव, डॉ. सीएन मिश्रा, डॉ. हेमंत कुलश्रेष्ठ, बल्देव भटनागर, डॉ. श्रीभगवान शर्मा और कॉलेज की क्रीड़ाधिकारी अमृता ने खिलाडिय़ों को अन्य पुरस्कार वितरित किए। संचालन रीनेश मित्तल ने किया। 
इस अवसर पर वरिष्ठ खेल पत्रकार संजय तिवारी, अशोक सिंह, मुकेश उपाध्याय, पूर्व क्रिकेटर रमन दीक्षित, अनवर खान, पीटर पॉल, पूर्व रणजी खिलाड़ी रोहित शर्मा, मनोज कुशवाह, मनोज बोहरा, राजू महाजन, विकास जॉली, सीए मुकेश गोयल, अफसर हुसैन, अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे। आयोजन सचिव डॉ. निशात हुसैन ने सभी का आभार जताया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments