बुलियन नेत्र चिकित्सालय में ग्लूकोमा की अत्याधुनिक मशीन स्थापित

आगरा, 14 फरवरी। गधापाड़ा से पालीवाल पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित आगरा बुलियन चेरिटेबल नेत्र चिकित्सालय में ग्लूकोमा की अत्याधुनिक मशीन स्थापित की गई है। इस मशीन से मरीजों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
चिकित्सालय का संचालन कर रही क्षेत्र बजाजा  कमेटी ने ग्लूकोमा (काला पानी) की जांच के लिए  उच्च कोटि की zeiss मशीन स्थापित कराई है। इस मशीन से ग्लूकोमा की जानकारी जल्द प्राप्त की जा सकती है। ग्लूकोमा रोग विजन का साइलेंट थीफ है।इस रोग का पता मरीज को काफी देर बाद लगता है। इस मशीन से जांच करने से आंख के ऊपरी, निचले,  बायें व दायें सभी क्षेत्र में काले पानी का पता जल्दी लगाया जा सकता है और नेत्र रोगी के विजन नुक़सान को रोका जा सकता है। इस प्रकार की मशीन कुछ ही उच्च स्तरीय आई सेंटरों पर स्थापित है। 
सोमवार को पूजा-अर्चना से शुरू हुई इस सेवा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुनील विकल, डॉ. सुरेश गोयल, राजकुमार जैन, डॉ प्रतिभा बंसल, प्रभारी संजय गुप्ता, नंदकिशोर गोयल सहित कमेटी के पदाधिकारी, सभी  कार्यकारिणी सदस्य आदि मौजूद रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments