शहरभर में धूमधाम से मनी बसन्त पंचमी
वैचारिक जागरण मिशन ने मनायी बसंत पंचमी
सरस्वती देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने बसंत पंचमी महोत्सव मनाया। इस अवसर पर सभी महिलाएं पीले परिधान धारण करके आईं। सभी ने मनोरंजक गेम भी खेले। बसंत पंचमी के महत्व पर चर्चा की गई। संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए संस्कार और संस्कृति को परंपराओं के बारे में जानना आवश्यक है। सचिव दीपिका अग्रवाल व उपाध्यक्ष अनीता मित्तल ने व्यवस्थाएं संभालीं। इस अवसर पर रजनी अग्रवाल, निशा जैन, मनोरमा अग्रवाल, मधुबाला अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल उपस्थित रहीं।
पार्श्वनाथ पंचवटी में मना बसन्त पंचमी उत्सव
ताजनगरी फेस दो क्षेत्र में स्थित कालोनी पार्श्वनाथ पंचवटी में बसन्त पंचमी उत्सव बच्चों के बीच सोल्लास मनाया गया। एकता साहनी ने मां सरस्वती की आराधना कर पीले फूलों को अर्पण किया। कार्यक्रम स्थल को भव्य रंगोली से सजाया गया। मिठाई और फल का वितरण के साथ ही कई प्रकार के खेल खेले गए। पतंगें उड़ाई गईं। मुख्य रूप से बच्चों में एकता साहनी, अंजली, मानवी, पावनी, कनिष्का, अंशिका, आदिति, अक्षता, ईशानी, वृद्धि, गीता, रिचा, रिम्मी, मनीषा मौजूद रहीं।
Post a Comment
0 Comments