चुनावी मुद्दे पर अपने रंगों से खेले बच्चे
आगरा, 05 फरवरी। घर हो या पड़ोस या फिर घर पर आ जाए कोई भी रिश्तेदार, हर तरफ चुनाव की ही बात चल रही है। ऐसे में भला बच्चे कैसे अछूते रह सकते हैं। उनके दिमाग में भी चुनाव को लेकर कुछ न कुछ उथल-पुथल है। बेशक बच्चों को वोट देने का अधिकार न हो, लेकिन वह अपने मत को तो प्रकट कर ही सकते हैं। अखबारों में राजनीतिक कैरीकेचर और चुनाव चिन्ह देख-देखकर वे भी अपनी ड्राइंग शीट पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
"यस वी कैन" वैलफेयर सोसायटी ने आज बसन्त पंचमी पर्व पर बच्चों के लिए नि:शुल्क ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया, जिसकी थीम चुनावी हलचल रखी गई। जूनियर विंग में मृदुल श्रीवास्तव प्रथम, पायल शर्मा द्वितीय और तीसरे स्थान पर गोविंद रहे। प्राइमरी में प्रथम स्थान पलक , द्वितीय स्थान अवनीश पांडेय, तृतीय स्थान कार्तिक यादव का रहा।
सोसाइटी की संस्थापिका प्रीति फौजदार का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह बढ़ेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला चिकित्सालय की काउंसलर रूबी बघेल, सेंट एंड्रूज की शिक्षिका वर्षा वर्मा रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा पटेल, ध्रुव पटेल, ने किया। कार्यक्रम में हिरेन्द्र नरवार, मानवेंद्र सिंह, अनीता आज़ाद, हित सिंह, शालू, चाहत, गुंजन और सिद्धि ने भी सहयोग किया।
Post a Comment
0 Comments