जांच: कितना मजबूत है व्यापारियों का दिल!
आगरा, 13 फरवरी। आखिर कितनी मजबूती से काम कर रहा है व्यापारियों का दिल? कहीं कोई परेशानी तो नहीं है। उन्हें किसी उपचार की जरूरत तो नहीं है? कहीं ब्लड शुगर का स्तर तो असामान्य नहीं हो गया है? यही सब पता लगाने और समय रहते उपचार की सलाह देने के लिए व्यापारियों के लिये निःशुल्क ह्रदय जांच शिविर रविवार को अचल भवन दरेसी पर लगाया गया।
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल और मेदांता द मेडिसिटी गुरुग्राम के सहयोग से लगाये गये इस शिविर की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी विकास कुमार ने रिबन काटकर ईसीजी रूम का उदघाटन किया। शिविर में 120 लोगों ने जांच कराई। पहले शुगर व बीपी की जांच की गई। उसके बाद जिन लोगों को ईसीजी की जरूरत थी, उन लोगों की निःशुल्क ईसीजी जांच की गई। मेदांता हॉस्पिटल से डॉ. एससी ठाकुर कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. अतीश दीपंकर फिजिशियन एवं डायबिटीज स्पेशलिस्ट ने मरीजों की जाँच की। मेदांता की ओर से मृदुल शुक्ला का भी सहयोग रहा।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष विनय कामरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष साहूकार सिंह चाहर, संजीव गोयल, गौरव बंसल, अनिल शर्मा, भरत शर्मा, संजय मदनानी, बृजेश अग्रवाल, सनी रामवानी, हिमांशु शर्मा, सचिन गोयल, मयंक अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, आशीष गोयल भी शामिल थे।
Post a Comment
0 Comments