आगरा के होटल अमर विलास में जुटे कई फिल्मी सितारे
फिल्म निर्माता-निर्देशक लव रंजन और अलीशा वैद के विवाह समारोह में शामिल होने आये
आगरा, 19 फरवरी। फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर, वरुण शर्मा, अभिनेत्री आलिया भट्ट, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, संगीतकार प्रीतम, फिल्म निर्माता व निर्देशक दिनेश विजान शनिवार को यहां पहुंचे। बॉलीवुड के ये सितारे फिल्म निर्माता-निर्देशक लव रंजन और अलीशा वैद के विवाह समारोह में शामिल होने यहां आए हैं। विवाह की रस्म कल रविवार को ताजमहल निकट स्थित पांच सितारा होटल अमर विलास में होगी।
शादी में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, शमिता शेट्टी, गायिका नेहा भसीन के आने की भी चर्चाएं हैं। लव रंजन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलीशा वैद के साथ शादी के लिए ताजमहल की नगरी को चुना। शादी की रस्में ओबेरॉय समूह के होटल अमर विलास में पूरी हो रही हैं। हिंदी फिल्मों साेनू के टीटू की स्वीटी, आकाशवाणी, प्यार का पंचनामा का निर्देशन और मलंग, दे दे प्यार का निर्माण करने वाले लव रंजन बॉलीवुड में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। अलीशा वैद कालेज के समय से उनके साथ हैं। इस डेस्टिनेशन वैडिंग में आज शनिवार को हल्दी की रस्में हुईं। इसके लिए होटल में यलो थीम पर सजावट की गई। रविवार को फेरों के साथ अन्य रस्में होटल परिसर में ही होंगी। सभी मेहमान व नवयुगल सोमवार की सुबह यहां से रवाना हो जाएंगे। इस दौरान उनके ताजमहल देखने जाने की भी सम्भावना है।
Post a Comment
0 Comments