चांदी कारोबारी के यहां आयकर छापा

एक माह की शांति के बाद फिर सक्रिय हुआ आयकर विभाग
आगरा, 06 फरवरी। एक माह तक शांत रहने के बाद आयकर विभाग फिर शहर में सक्रिय हो गया है। विभाग की टीमों ने आज सुबह चांदी कारोबारी रामकुमार गुप्ता के निवास और प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। छापेमारी से पूरे सर्राफा बाजार में खलबली मच गई है। छापे की कार्रवाई अभी जारी है। जांच टीमें दस्तावेज आदि खंगालने में जुटी हुई हैं। 
नमक की मंडी, किनारी बाजार व चौबे जी का फाटक बाजार में हड़कंप के कारण कई कारोबारियों ने दोपहर एक बजे तक अपने प्रतिष्ठान नहीं खाेले। दोपहर में इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली देखी गईं। 
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुबह चांदी कारोबारी के ट्रांस यमुना कालोनी स्थित घर और नमक की मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर एक साथ छापेमारी की गई। दोनों जगह विभाग की टीमें कार्रवाई में जुटी हैं और पुलिस तैनात है। 
थाना एत्माद्दौला अंतर्गत ट्रांस यमुना कालोनी ए-10 निवासी रामकुमार गुप्ता का नमक की मंडी में थोक का कारोबार है। टीमों ने दोनों स्थलों पर पहुंचते ही कारोबारी के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। घर में कारोबार, जमीन और अन्य निवेशों से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि विगत चार जनवरी को आयकर विभाग ने शहर के चार जूता कारोबारियों के यहां छापा मारा था। सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी मनु अलघ, मानसी चंद्रा, विजय आहूजा  व राजेश सहगल के यहां चार दिन तक कार्रवाई चली थी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

1 Comments