खिलाड़ियों ने की भारतीयों की स्वदेश वापसी की कामना
आगरा, 27 फरवरी। रूस और यूकेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सही सलामत स्वदेश वापसी की कामना के साथ वरिष्ठ खिलाड़ियों के मास्टर्स हॉकी संघ ने रविवार को स्टेडियम पर प्रार्थना की। संघ ने केंद्र सरकार से भारतीयों को शीघ्र वापस लाने की मांग भी की।
इस सभा में क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, मास्टर्स हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई, सचिव अमिताभ गौतम, अमरजीत सिंह, गोपाल भगत, गरजन सिंह, धर्मेंद्र बघेल, शहीद अंसारी, कुलदीप, गौरव, अजय सिंह, फ़िरोज़ खान, मोईन खान, के पी सिंह, तरलोक राना, संजय शर्मा, दिनेश शर्मा, अंजु सिंह उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments