अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति ने सन्तों को दी छह कुटिया

सन्तों के लिए निःशुल्क हॉस्पिटल का भी हुआ शुभारंभ
आगरा, 23 फरवरी। गोवर्धन (मथुरा) के संत करणदास महाराज बरसाने में संतों के लिए 108 संत कुटी का निर्माण करा रहे हैं। इसमें आगरा की रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल संस्था ने छह  कुटियों का योगदान किया है।
रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल सोसाइटी के डॉ गिरीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि एक कुटिया के निर्माण में करीब एक लाख रुपये का खर्चा आ रहा है। आश्रम की इन कुटियों में संत निःशुल्क रहने के साथ-साथ भोजन, वस्त्र और दवाई भी प्राप्त कर सकेंगे। 
डॉ. गुप्ता ने बताया कि सन्त करण दास महाराज के जन्मदिन के अवसर पर गोवर्धन में एक अस्पताल का भी शुभारंभ ब्रजभूमि के संतों द्वारा किया गया। इस अस्पताल में संतों का निःशुल्क उपचार हो सकेगा। 
इस अवसर पर ब्रज के प्रमुख संत पद्मश्री रमेश बाबा,  विनोद बाबा, गीता मनीषी ज्ञान चंद्र सहित सैकड़ों संत और रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल सोसाइटी के पदाधिकारी डॉ गिरीश चंद्र गुप्ता  डॉक्टर बी डी अग्रवाल, प्रेम रानी सिंघल, पुष्पा अग्रवाल, बीना गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments