आगरा में कैलाश मंदिर के निकट फिल्म की शूटिंग
अभिनेता अपारशक्ति खुराना को देखने जुटी रही भीड़
आगरा, 26 फरवरी। हिंदी फिल्म "बर्लिन" की आज से शहर में शूटिंग शुरू हुई। शूटिंग में जाने-माने अभिनेता अपारशक्ति खुराना और राहुल बोस हिस्सा ले रहे हैं। फिल्म की शूटिंग देखने के लिए सुबह से लोगों की भीड़ लगी रही।
आज फिल्म की शूटिंग सिकन्दरा क्षेत्र में स्थित कैलाश मंदिर के पास गंगाजल प्रोजेक्ट के पुल पर हुई। दोपहर करीब 12 बजे फिल्म की पूरी टीम पहुंची। पुल पर सेट लगाया गया। यहां पर कई सीन शूट किए गए। फिल्म निर्माता अतुल सभरवाल की इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म एक जासूसी सस्पेंस थ्रिलर है।
अपारशक्ति ने बताया कि फिल्म बर्लिन में वे मूक-बधिर के लिए सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ के रूप में दिखेंगे। शहर में चार दिन अलग-अलग लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग होगी। अपारशक्ति ने बताया कि वह पहले भी आगरा आ चुके हैं और उस दौरान ताजमहल देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि रिलीज होने पर फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आयेगी।
गौरतलब है कि अपारशक्ति खुराना फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं। फिल्मों में आने से पहले वे रेडियो जॉकी, कॉमेडियन व सिंगर रहे हैं। यही नहीं, वे हरियाणा की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। अपारशक्ति खुराना ने फिल्मों में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह फोगाट बहनों के भाई की भूमिका में थे। इसके बाद वह वर्ष 2017 में 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में भी नजर आए।
Post a Comment
0 Comments