दयालबाग में बसन्तोत्सव के दौरान गुब्बारों का सिलेंडर फटा, पांच घायल

आगरा, 05 फरवरी। राधास्वामी धर्मस्थल के बड़े केंद्र दयालबाग में आज सायं बसंतोत्सव के दौरान गुब्बारे का गैस सिलेंडर फट गया। तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटते ही भगदड़ मच गई। इसकी चपेट में आकर दो महिलाएं, गुब्बारे बेचने वाला युवक और दो बच्चे घायल हो गये। 
बसंतोत्‍सव के चलते देशभर से राधास्‍वामी मतावलम्बी यहां जमा हैं। हादसे के समय सड़क पर दयालबाग की सजावट देखने के लिए खासी भीड़ जमा थी। शाम छह बजे दयालबाग में पोस्ट आफिस के पास एक गुब्बारे वाला खड़ा था। वह गुब्बारे में गैस भर रहा था। तभी तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। गुब्बारे वाले युवक के साथ-साथ आसपास मौजूद लोग भी इसकी चपेट में आ गए। 
धमाके के बाद यहां भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों में गुब्‍बारा विक्रेता मुरारी लाल पुत्र प्रबल कुमार, सुदामा पत्नी अजीत, पूजा मिश्रा पुत्री परमात्मा कुमार, रेयांश उम्र पांच वर्ष व अर्जुन उम्र ढाई वर्ष पुत्रगण अजीत शामिल हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments