कहीं सुशासन तो कहीं बेरोजगारी, महंगाई रहे मुद्दे

आगरा, 10 फरवरी। विधानसभा चुनावों के पहले चरण में जिले के मतदाता तरक्की, सुरक्षा, बेरोजगारी, महंगाई और सुशासन जैसे मुद्दों पर वोट डालते नजर आये।
आगरा ग्रामीण क्षेत्र में सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र निवासी बैंक अधिकारी विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने सुशासन, सुरक्षा और भयमुक्त वातावरण देने वाली सरकार को ध्यान में रखकर मतदान किया।
पुष्पांजलि आशियाना निवासी गृहिणी प्रीति शर्मा ने कहा कि महिलाओं के लिए महंगाई बड़ा मुद्दा है। वर्तमान महंगाई के दौर में रसोई का बजट दुगुना हो गया है। हालांकि महिलाओं की सुरक्षा भी बड़ा मुद्दा है।
न्यू आगरा निवासी शिक्षिका ऋतु दुबे ने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार समाप्त हो गया। नई सरकार रोजगार उपलब्ध कराने वाली होनी चाहिए।
पीपलमण्डी निवासी नौकरीपेशा वाले सुनील यादव ने कहाकि आज का मतदाता जागरूक हो चुका है, उसे जाति और धर्म के नाम पर भ्रमित नहीं किया जा सकता। बेरोजगारी और महंगाई इस चुनाव में बड़े मुद्दे हैं।
कमलानगर निवासी व्यापारी मनोज अग्रवाल ने कहाकि व्यापारियों के लिए उन्नति और सुरक्षित माहौल बेहद जरूरी है। उन्होंने और उनके परिचितों ने इसे ही ध्यान में रखकर अपने-अपने वोट डाले।
Post a Comment
0 Comments