शलभ शर्मा नेशनल चैम्बर में अध्यक्ष पद के दावेदार

आगरा, 16 फरवरी। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स यूपी की आगरा शाखा के वार्षिक चुनावों को लेकर हलचलें बढ़ने लगी हैं। इन चुनावों में सर्वाधिक उत्सुकता अध्यक्ष पद को लेकर रहती है और इस पद पर अभी तक शलभ शर्मा के रूप में खुलकर सामने आया है।
चैम्बर के वार्षिक चुनाव 14 मार्च को प्रस्तावित हैं और इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो जायेगी। नामांकन पत्र 28 फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे। चैम्बर में अध्यक्ष के अलावा दो उपाध्यक्षों, एक कोषाध्यक्ष व 28 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना है। 
यूं तो अध्यक्ष पद के लिए करीब एक दर्जन सदस्य योग्य हैं, लेकिन व्यक्तिगत या व्यापारिक कारणों से अधिकांश इस साल दावेदारी करने के इच्छुक नहीं हैं। शुरुआती दौर में कुछेक इच्छुक भी थे, लेकिन शलभ शर्मा की अभिलाषा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने उनके विरुद्ध चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया।
शलभ शर्मा ने भी समझदारी से काम लेते हुए अपनी दावेदारी उजागर करने से पूर्व अधिकांश संभावितों से बातचीत करके उनका मन जान लिया और उन्हें स्वयं की दावेदारी के बारे में बता दिया।
यही नहीं, शलभ ने चैम्बर में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अधिकांश पूर्व अध्यक्षों को भी अपनी मंशा जताते हुए उन्हें भरोसे में ले लिया है। इसके अलावा शलभ ने बड़े वोटबैंक वाले या फिर सर्वसम्मति के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठजनों को भी साधना शुरू कर दिया है। फिलहाल कोई अन्य दावेदार सामने न होने से उन्हें अपने प्रयासों में सफलता मिलती दिखाई दे रही है।
देखना यह होगा कि चुनावी हलचलें बढ़ने पर अध्यक्ष पद पर कोई अन्य दावेदार सामने आता है या नहीं। यदि कोई सामने आता है तो क्या शलभ शर्मा के लिए राहें आसान बनी रहेंगी।
उपाध्यक्षों के दो पदों पर फिलहाल पांच-छह नाम हवा में तैर रहे हैं। इनमें मनोज बंसल, राजेन्द्र गर्ग, मयंक मित्तल, योगेश जिंदल व अनूप गोयल आदि शामिल हैं। कोषाध्यक्ष पद पर जीवनी मंडी के कारोबारी मनोज गुप्ता का नाम सामने आया है। देखना होगा कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ कितने और नाम सामने आते हैं या इनमें से कितने लोग नामांकन भरते हैं।


कल पढ़िये:--
क्या आसान होगी शलभ शर्मा की राह??







--------
विशेष अनुरोध--कृपया कमेन्ट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया हमें लिखें।
---------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments