छात्र के कोरोना पॉजिटिव मिलने से अभिभावकों में हड़कंप, पूरी क्लास होम आइसोलेट
आगरा, 19 फरवरी। कोरोना प्रतिबन्धों को हल्का किये जाने के बाद शहर में स्कूलों को खोले जाने के चार-पांच दिन के भीतर ही एक कान्वेंट स्कूल में एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में हड़कंप की स्थिति है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस स्कूल के प्रबंधन को संक्रमित छात्र की पूरी क्लास को सात दिन के लिए होम आइसोलेट करने के आदेश दिए हैं। यह छात्र सेंट जार्जेज कालेज यूनिट द्वितीय की छठवीं कक्षा का बताया जा रहा है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एंटीजन टेस्ट में छात्र को कोरोना की पुष्टि हुई।
प्रोग्रेसिव एसोसिएशन आफ पेरेंट्स अवेयरनेस (पापा) के पदाधिकारी दीपक सिंह सरीन ने एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन देकर सेंट जार्जेज यूनिट द्वितीय को बंद कराने की मांग की। एडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
टीम पापा के संरक्षक मनोज शर्मा ने एक बयान में छात्र के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि शहर के विद्यालय कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। न उचित दूरी का पालन होता है, न ताप मापन मीटर से चेक किया जाता है। सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं है, हेल्पडेस्क के नाम पर भी खानापूर्ति है, विद्यालय के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जाता है। विद्यार्थियों के बिना मास्क के होने को लेकर भी विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही रहती है।
संस्था ने इस मसले पर सोमवार 21 फरवरी को मंडलायुक्त को ज्ञापन देगी।
Post a Comment
0 Comments