द्विदिवसीय उत्तर प्रदेश सीनियर व जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट कल से आगरा में

आगरा, 23 फरवरी। द्विदिवसीय उत्तर प्रदेश सीनियर व जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप कल गुरुवार से आगरा में शुरू हो रही है। पुरुष एवं बालक वर्ग में होने वाली यह प्रतियोगिता जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम शमशाबाद रोड पर खेली जायेगी।
उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल संघ के सचिव इमरान ए लारी ने बताया कि पूरे प्रदेश की करीब 30 टीमें इसमें प्रतिभाग कर रही हैं। कल प्रातः 11 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विनोद बंसल एवं आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरिसिंह यादव करेंगे। 
आगरा टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के महासचिव श्रीमती राकेश बेदी ने बताया कि आगरा जनपद की पुरुष वर्ग  की टीम का कप्तान हर्ष मित्तल को, जबकि जूनियर टीम का कप्तान  हरिओम बनाया गया है। पुरुष वर्ग की टीम इस प्रकार है- हर्ष मित्तल, राहुल सिकरवार, प्रतुल गुप्ता शिवांशु,अभिषेक शर्मा, हेमंत सिकरवार, मोहम्मद अमन, सुखबीर, ज्ञानेंद्र, रोहित यादव, गुलशन चौहान, सीके राठौर, जतिन सिंह, एवं शुभम।
जूनियर टीम इस प्रकार है- हरिओम, अभय शर्मा, रोहित बघेल, पुष्पेंद्र सिंह, कुणाल, प्रेम, मुकुल, अक्षत, विवेक, तरुण, आकाश, कुशल, गौरव एवं प्रशांत कुमार।
टीम का चयन रिचा जादौन, पुष्पा यादव, शिखा झींगरण, गायत्री, विनीता अग्रवाल एवं राजन बेदी ने किया।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments