आगरा में दूल्हा-दुल्हन और बाराती बने फिल्मी सितारों के फोटो आये सामने
दो दिन चले विवाह समारोह में बॉलीवुड के गिने-चुने सितारों को आमंत्रित किया गया था और विवाह के फोटो लीक न होने देने के भरपूर इंतजाम किये गए थे। होटल स्टाफ और बैण्ड-बाजे वालों तक को मोबाइल फोन या कैमरे चलाने की इजाजत नहीं थी। होटल के गेट को काले कपड़ों से ढक दिया गया था, ताकि कोई गेट के बाहर खड़ा होकर भी फोटो न ले सके।
शनिवार को हल्दी की रस्में हुईं थीं और रविवार को विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह समारोह में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, कार्तिक आर्यन, जैकी भगनानी, रकुलप्रीत सिंह, वरुण शर्मा, प्रीतम, अर्जुन कपूर और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आदि शामिल रहे। सभी व्हाइट आउटफिट में नजर आए। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ जैकी भगनानी और उनकी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह व्हाइट ड्रेस में कमाल लग रहे थे। दूल्हा और दुल्हन गोल्डन आउटफिट में थे। ये सभी लोग सोमवार को वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए। इससे पहले डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ताजमहल का दीदार भी किया।
गौरतलब है कि लव रंजन प्यार का पंचनामा और सोनू की टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वे कालेज के समय से ही अलीशा वैद के नजदीक रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments