सिंधी समाज में एकता लायेंगे छाबड़िया

कालामहल सिंधी पंचायत के चुनाव सम्पन्न, धर्मचंद छाबड़िया बने प्रधान
आगरा। कालामहल सिंधी समाज के नवनिर्वाचित प्रधान धर्मचंद छाबड़िया सिंधी समाज में चल रहे विघटन को एकता में बदलने के लिए प्रयास करेंगे। कालामहल सिंधी धर्मशाला में आज पंचायत के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें नवनियुक्त प्रधान धर्मचंद छाबड़िया ने समाज के विकास व सहयोग के लिए हर सम्भव प्रयास का आश्वासन दिया। कालामहल सिंधी पंचायत शहर की सबसे पुरानी पंचायत है, जिसका गठन 1948 में इसी धर्मशाला में हुआ था। 
संरक्षक सूर्यप्रकाश ने बताया कि हर पांच वर्ष में चुनाव होता है। चुनाव में शामिल 80 लोगों की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी प्रकाश खेसवानी थे। 
चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे- प्रधानः धर्मचंद छाबड़िया, उपप्रधानः वीरेन्द्र कुमार वाधवानी, महामंत्रीः विजय आशरा, मंत्रीः तरुण हरजानी, खजांचीः सत्यप्रकाश मोटवानी, मंत्री डॉ. योगेश मदनानी, संगठन मंत्रीः शिवरतन हासानी, वारदाना प्रभारीः मुकेश वाधवानी, कार्यकारिणी: कन्हैया लाल, महेश कुमार, बब्बू भाई, महेश हरजानी, विनोद वाधवानी, मुकेश पंजवानी, नॉटी भाई, विकास आशरा, मनोज मन्थानी, मुकुल कथूरिया, पंकज वाधवानी।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments