बैंक ऑफ इंडिया ने लगभग दोगुना लाभ कमाया
आगरा, 04 फरवरी। देश की अर्थव्यवस्था के वर्तमान हालात के बावजूद बैंक ऑफ इंडिया अपने वित्तीय लाभ को लगभग दो गुना करने में सफल रही है। बैंक ने वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के वित्तीय लाभ 541 करोड़ रुपये के मुकाबले इस वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,027 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया।
बैंक के निदेशक मंडल की शुक्रवार को मुंबई में हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। निदेशक मंडल ने विगत 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 90.02 प्रतिशत की वृद्धि को अनुमोदित किया।
बैठक में बताया गया कि आस्तियों पर प्रतिफल (आरओए) वर्ग-दर-वर्ष 23 बीपीएस वृद्धि के साथ 0.51 प्रतिशत रहा। इक्विटी पर प्रतिफल (आरओए) वर्ष-दर-वर्ष 205 बीपीएस वृद्धि के साथ 11.59 प्रतिशत रहा। सीआरएआर 16.66 प्रतिशत रहा और सीईटी-1 अनुपात 13.16 प्रतिशत रहा। निबल एनपीए अनुपान पिछली तिमाही की तुलना में 13 बीपीएस कम होकर 2.66 प्रतिशत रहा। प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 86.86 प्रतिशत के उच्च स्तर पर रहा।
बैठक में बताया गया कि कासा जमाराशियों में वर्ष दर वर्ष 10.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा कासा प्रतिशत 44.07 प्रतिशत रहा। निबल ब्याज आय वित्तीय वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के 3,739 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 3,408 करोड़ रुपये रही। गैर-ब्याज आय वित्तीय वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के 1,897 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 1,835 करोड़ रुपये रह गयी।
बैठक में कहा गया कि बैंक, डिजिटल बैंकिंग अपनाने वाले की संख्या में नियमित वृद्धि का साक्षी रहा है। इन्टरनेट बैंकिंग उपयोगकर्ताओं की संख्या दिसंबर 2020 के 7.41 मिलियन से बड़कर 8.18 मिलियन, मोबाइल बैंकिंग उपयोगकर्ताओं की संख्या दिसंबर 2020 के 3.89 मिलियन से बढ़कर 5.61 मिलियन और यूपीआई उपयोगकर्ताओं की संख्या दिसम्बर 2020 के 9.01 मिलियन से बढ़कर 12.31 मिलियन हो गई है।
Post a Comment
0 Comments