एसिड अटैक सर्वाइवर्स की आगरा में नई पहल
शेरोज हैंगआउट कैफे पर उपलब्ध रहेंगे बेकरी के भी आइटम
आगरा, 13 फरवरी। एसिड अटैक सर्वाइवर द्वारा शहर में फतेहाबाद मार्ग पर संचालित शेरोज़ हैंग आउट कैफे पर अब बेकरी आइटम भी उपलब्ध होंगे। बेकरी काउंटर पर ग्राहकों के लिए बर्गर, पिज़्ज़ा, पेस्ट्रीज व केक उपलब्ध रहेंगे।
शेरोज़ हैंग आउट कैफे की आठ महिलाओं ने ग्वालियर की बेकिंग कंपनी में जाकर बेकरी आइटमों की ट्रेनिंग ली और शनिवार से कैफे में खुद की लाइव बेकरी की शुरुआत कर दी।
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अजय तोमर ने बताया शेरोज हैंग आउट कैफे में बेहतरीन क्वालिटी के साथ बिना अंडे के केक और पेस्ट्री भी मिलेंगे। केक और पेस्ट्री के साथ ही पिज्जा व बर्गर की कई वैराइटी यहां उपलब्ध होंगी।
गौरतलब है कि शहर में पहला शेरोज़हैंग आउट कैफे 10 दिसंबर, 2014 को खोला गया था। इस कैफ़े में एसिड अटैक सरवाइवर लड़कियां काम करती हैं और आत्मनिर्भर होकर अपने घर परिवार की जिम्मेदारियां उठाती हैं। कैफे की लखनऊ में भी शाखा है। यह कैफे न सिर्फ एसिड अटैक लड़कियों को रोजगार देता है, बल्कि एसिड अटैक के खिलाफ लोगों को जागरूक भी करता है।
Post a Comment
0 Comments