बिना प्रत्याशी को दिखाये ईवीएम में लगा दी सील!

आगरा ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह ने लगाये प्रशासन पर गड़बड़ी के आरोप
बोले, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरों की लीड निकली हुईं थीं
आगरा, 11 फरवरी। आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में सील लगाये जाने के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों पर गड़बड़ी किये जाने के गम्भीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने इस सम्बंध में मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा है। उपेन्द्र सिंह ने इस मामले को लेकर आज मंडी समिति स्थित रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष के बाहर धरना भी दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि गुरुवार को सायंकाल मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात तक मंडी समिति, शाहदरा में ईवीएम सीलिंग की कार्रवाई चली। कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट ईवीएम स्टोर के बाहर अपने बुलावे का इंतजार करते रहे। जब चुनाव कर्मी कक्ष से बाहर निकले तो पता चला कि ईवीएम तो सील कर दी गईं। इस पर एजेंट ने आपत्ति जताई कि उनके सामने ईवीएम सील क्यों नहीं की गईं। अपने एजेंट के बताने पर उपेन्द्र सिंह ने रिटर्निंग ऑफीसर से बात की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
उपेंद्र सिंह ने गुपचुप तरीके से ईवीएम सीलिंग पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि उनके एजेंट अमित कुमार ईवीएम स्टोर के बाहर बीती देर रात 3.30 बजे इंतजार में खड़े रहे कि सीलिंग के दौरान उन्हें बुलाया जाएगा। लेकिन काफी देर बाद उन्हें पता चला कि ईवीएम सील कर दी गईं हैं। उपेंद्र का कहना है कि उपलब्ध वीडियो रिकार्डिंग एवं अन्य साक्ष्यों से इसकी पुष्टि की जा सकती है। नियमानुसार ईवीएम की सीलिंग प्रत्याशी अथवा उसके एजेंट के सामने होनी चाहिए।
उपेंद्र सिंह ने कहा कि यह घोर अनियमितता है और चुनाव प्रक्रिया में संदेह करती है। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव में पारदर्शी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। आश्चर्य की बात है कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर आब्जरवर द्वारा बुलाई गई बैठक में पाया गया कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की अधिकांश लीड निकली हुईं थीं। इसकी शिकायत भी प्रत्याशियों द्वारा दर्ज कराई गई।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments