रूपसिंह, शरद और देवजीत बने कराटे पदाधिकारी

आगरा, एक फरवरी। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की बैठक में आगरा की जिला कराटे एसोसिएशन के नवीन पदाधिकारियों की घोषणा की गई। रूप सिंह को अध्यक्ष, शरद कुमार को महासचिव, देवजीत घोष को कोषाध्यक्ष बनाया गया। 
इसके अलावा माइकल ली चेयरमैन, निर्मल गोस्वामी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और श्रेष्ठ अवतार उपसचिव बनाये गये। 
बैठक मेरठ जिले के ऐस्ट्रोन कालेज में हुई, जिसमें आगरा से माइकल ली, रूपसिंह, देवजीत घोष, निर्मल गोस्वामी, शरद कुमार और श्रेष्ठ अवतार शामिल हुए। डी.जी.सी. राजेश कुलश्रेष्ठ ने सभी को बधाई दी। 
देवजीत घोष ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन यूपी ओलिंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments