मतदान झलकियां: 89 वर्षीय डॉ. मल्होत्रा रहे प्रेरणास्त्रोत

आगरा, 10 फरवरी। जिले में आज हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतदान में 89 वर्षीय रेनबो ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरएम मल्होत्रा भी मतदाताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे। वयोवृद्ध डॉ. मल्होत्रा ने अपने पुत्र डॉ नरेंद्र मल्होत्रा और पुत्रवधु डॉ जयदीप मल्होत्रा के साथ व्हील चेयर पर  मतदान केंद्र तक जाकर मतदान किया।
इस दौरान डॉ आरएम मल्होत्रा ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक कोई भी ऐसा मौका नही है जब उन्होंने वोट न किया हो। लोकतंत्र में मतदाता ही भाग्य विधाता है। उनकी पौत्र-पौत्री डॉ. निहारिका और डॉ केशव मल्होत्रा ने भी उनके साथ मतदान किया।
दिव्यांगता भी आड़े नहीं आई, खाट पर पहुंचा वोट डालने
मतदान को लेकर जहां बुजर्गों ने पूरी रुचि दिखाई तो दिव्यांग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं रहे। यह नजारा शहर के खतैना लोहामंडी में देखने को मिला। यहां दिव्यांग महेंद्र सिंह कुशवाहा को खाट पर लादकर मतदान करने लाया गया। जब दिव्यांग को उनके परिजन खाट पर लेकर पहुंचे, तो हर कोई चौंक गया। सुरक्षाकर्मियों ने आगे ले जाकर वोट डलवाया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments