आगरा में दोपहर तीन बजे तक करीब 45 प्रतिशत मतदान


आगरा, 10 फरवरी। प्रदेश विधानसभा चुनावों में पहले चरण के तहत आज हो रहे मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर तीन बजे तक करीब 45 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जिले की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। सुबह सात बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक जारी रहेगी।
मतदान शुरू होने के शुरुआती घण्टों में कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने की सूचना मिली। इसे लेकर मतदाताओं ने हो-हल्ला भी किया। इन मतदान केंद्रों पर वोटरों की लम्बी कतारें लग गईं। जिला प्रशासन को जैसे ही मशीनों के खराब होने की जानकारी मिली, उन्हें तुरंत ठीक कराया गया। कई जगह वीवीपैट मशीन खराब हो गईं, जिन्हें बदल कर दूसरी मशीन रखी गई।
दोपहर तक छिटपुट कहासुनी और मारपीट की घटनाओं को छोड़कर कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है। मतदान स्थलों की सुरक्षा में पुलिस के अलावा अर्द्ध सैन्य बलों को भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। कुछेक स्थानों पर फर्जी वोटरों द्वारा प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के एजेंट को धमकाने की शिकायत भी मिली।
आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर 102 वर्ष की वृद्ध महिला ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तक प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग किया। उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल व आगरा ग्रामीण सीट से प्रत्याशी बेबीरानी मौर्य ने छावनी क्षेत्र में अपने निवास के नजदीक केंद्र पर मतदान किया। आगरा ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने पत्नी डॉ सुनीता उपेंद्र, पुत्र हर्ष उपेंद्र के साथ  उमा पब्लिक स्कूल उच्चतर माध्यमिक बसईकला पर मतदान किया। बाह में विधायक व भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह ने नौगांव पोलिंग बूथ पर वोट डाला। बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा ने भी वोट डाला।
आगरा दक्षिण सीट से प्रत्याशी व भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय पूरे परिवार के साथ चित्रगुप्त हायर सेकेंडरी स्कूल तहसील के पास पर मतदान किया। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments