250 करोड़ में बेच दिया दवा व्यापारियों का डाटा!
आगरा, 24 फरवरी। दवा बेचने वाली ऑनलाइन कम्पनियों को लाभ पहुँचाने के लिए सॉफ्टवेयर कम्पनी ने दवा दुकानदारों का डाटा 250 करोड़ में उन्हें बेच उन्हें बेच दिया है। इस डाटा की मदद से ऑनलाइन कम्पनियों ने देश के दवा बाजार पर कब्जा करना शुरू कर दिया है।
यह आरोप आगरा महानगर कैमिस्ट एसोसियेशन की बैठक में वक्ताओं ने लगाया। गुरुवार को सूरी मार्केट फौवारा पर हुई बैठक में ऑनलाइन व्यापार से दवा बाजार के व्यापारियों को ही रही परेशानियों पर चर्चा की गयी।
संस्था के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहाकि थोक दवा व्यापार ऑनलाइन दवा बिक्री की वजह से मंदी की मार झेल रहा है। बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ ऑनलाइन व्यापार में आ चुकी हैं और नए-नए प्रलोभन देकर बाज़ार पर आधिपत्य जमाती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक ये कम्पनियाँ उपभोक्ता को दवा सप्लाई कर रही थीं, लेकिन अब उनके द्वारा फुटकर दवा व्यापारियों को भी दुकान पर दवा उपलब्ध करायी जा रही है। इससे थोक दवा बाज़ार मंदी की मार झेल रहा है।
संस्था के महामंत्री संजय चौरसिया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित दुबे ने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है। संस्था ने निर्णय लिया कि सरकार को ध्यान दिलाने के प्रयास किए जाएँगे। ज़रूरत पड़ी तो सभी थोक व्यापारी आंदोलन करेंगे।
बैठक कहा गया कि दवा व्यापारियों डाटा ऑनलाइन कम्पनियों को बेचे जाने के खिलाफ संस्था अदालत का दरवाजा खटखटायेगी। साथ ही डाटा देने वाली कम्पनी का बहिष्कार किया जायेगा।
बैठक में संस्थापक गिरधारी लाल भगत्यानी, संरक्षक प्रमोद गुप्ता एवं प्रमेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, हरविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष विमल स्वरूप, संगठन मंत्री रोहताश सिंह, मीडिया प्रभारी मोहित आहूजा, कार्यकारी सदस्य राजीव तनेजा, गिरीश अग्रवाल, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments