हॉकी के 24 अंपायरों ने उत्तीर्ण की परीक्षा

आगरा, 21 फरवरी। जिला हॉकी संघ से जुड़े 12 अंपायरों ने अंपायरिंग की अपनी पहली और 12 ही अन्य ने अपनी दूसरी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इस सफलता के साथ इन सभी ने प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाने की योग्यता हासिल कर ली।
जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ. कमल चौधरी ने बताया कि दिसंबर माह में कृष्णा डिग्री कॉलेज बमरौली कटारा में हुई अंपायर परीक्षा के परिणाम आ गये हैं। इस परीक्षा में जिले से आनन्द कुमार, गोपाल सिंह भदौरिया, प्रवीण गोला, जितेंद्र सिंह, महेश बघेल, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सिंह (बॉबी), गौरव कुमार, फिरोज खान, विष्णु कुमार, पूजा, रिंकी अग्रवाल उत्तीर्ण रहे।
जिला हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ने बताया कि इसके अलावा धर्मेश सिंह, अमित सक्सेना, शाहिद अली, प्रशांत शुक्ला, नितिन कुमार सक्सेना, विपिन कुमार, आशा, मोना अग्रवाल, मधु, बेबी, सृष्टि उपाध्याय और अमीनुल्लाह खान ने दूसरी श्रेणी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।
सभी सफल अंपायरों को संजय तिवारी, मीनाक्षी पोपली, सोमदत्त, जयशंकर यादव व रीनेश मित्तल आदि ने बधाई दी है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments