खाट पर बैठकर वोट डालने पहुंचे 108 वर्षीय जगन सिंह
आगरा, 10 फरवरी। कहते हैं कि कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र आड़े नहीं आती। ट्रांसपोर्ट नगर और गुरद्वारा गुरु के ताल के बीच स्थित गांव ककरैठा के बुजुर्ग ने इसे चरितार्थ करके दिखा दिया।
क्षेत्रीय पार्षद के पति मुकेश यादव ने बताया कि गांव के करीब 108 वर्षीय जगन सिंह उम्र के इस पड़ाव पर दिन भर खाट पर रहते हैं। मतदान का दिन आया तो उन्होंने भी अपना मत डालने की इच्छा जताई। उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए क्षेत्र के लोग उन्हें चारपाई पर बैठा कर ही मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान कराया।
Post a Comment
1 Comments
We should salute the old man who has shown courage to go to the polling station to cast his vote
ReplyDelete