अप्रैल-मई में शुरू हो जाएगा आगरा का आईटी पार्क
21 वर्षों में तो ताजमहल भी बन गया था, कब बनेगा आईटी पार्क
आगरा। केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा है कि ताजनगरी में आईटी पार्क की शुरुआत आगामी अप्रैल-मई के महीने में कर दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने यह आश्वासन इलेक्ट्रोनिक व सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत संस्था सौफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) से ली गई जानकारी के आधार पर दिया।
दरअसल नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी की आगरा शाखा ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को पत्र लिख कर शहर में आई टी पार्क की स्थापना में हो रही देरी पर चिंता जताई थी। केंद्रीय मंत्री ने एसटीपीआई के हवाले से बताया कि आगरा के आई टी पार्क परिसर में इंटीरियर का कार्य रह गया है, जो आगामी अप्रैल-मई तक पूरा हो जाएगा। चैंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व चैंबर के आई टी प्रकोष्ठ के चेयरमैन मयंक मित्तल को भेजे जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आईटी पार्क का कार्य पूरा होते ही आईटी कंपनियों को आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन चालू कर दी जाएगी। आईटी कंपनियों के चयन हेतु एक बोर्ड का गठन होगा और उसके उपरांत आईटी पार्क प्लग एंड प्ले आधार पर चालू हो जाएगा। लखनऊ की एक समिति इसकी मॉनिटरिंग करेगी। पत्र में अप्रैल-मई तक आगरा में एक आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन करने का वादा किया गया है।
मंत्री के जवाब पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मनीष अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि अब शहर में आईटी पार्क शीघ्र शुरू हो सकेगा। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पिछले महीने आगरा विजिट के दौरान आगरा को आईटी के क्षेत्र में मिनी हैदराबाद या मिनी बैंगलोर के स्थान पर "बड़ा आगरा" बनाने का वादा किया था। चैंबर ने उसी वायदे कि याद दिलाते हुए उन्हें पत्र लिखा था।
21 वर्षों में तो ताजमहल भी बन गया था पर 26 साल में आईटी पार्क नहीं बन पाया
इस बीच शहर के आईटी विशेषज्ञ अभिषेक अरुण गुप्ता ने आई टी पार्क के निर्माण की धीमी गति पर चिंता जताई है। उनहोंने कहा है की करीब 21 वर्षों में आगरा में ताजमहल के निर्माण हो गया था, लेकिन आई टी पार्क बनाने के आदेश का 26 वर्ष बीत चुके हैं। सरकारों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से अभी तक निर्माण नहीं हो सका है, जबकि इस अवधि में देश के कई नगरों में आई टी पार्क बन चुके हैं।
Post a Comment
0 Comments