व्यापारियों ने प्रत्याशियों से लिया वायदा, चुनाव जीतने के बाद भूलेंगे नहीं

आगरा, 31 जनवरी। शहर के व्यापारियों ने आज व्यापारी सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के दो प्रत्याशियों से सार्वजनिक रूप से वायदा लिया कि चुनाव जीतने के बाद वे व्यापारियों से किये अपने वायदों को नहीं भूलेंगे। साथ ही व्यापारियों के हित में सदैव सक्रिय रहेंगे।
संजय प्लेस स्थित अवध बैंकेट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे। कायर्क्रम में पहुंचे भाजपा विधायक व उत्तर क्षेत्र से प्रत्याशी पुरुषोत्तम खण्डेलवाल और विधायक व दक्षिण क्षेत्र से प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय ने भरोसा दिलाया कि वे व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल ने कहा कि उम्मीदवार चुनावों में अनेक वायदे करते हैं परन्तु जीतने के बाद भूल जाते हैं। अब ऐसा नहीं होगा। कार्यक्रम में नितेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन या जीवन निर्वाह करने के लिये उचित मुआवजा मिलना चाहिए। लघु उद्योग भारती के प्रांतीय नेता राकेश गर्ग, जयप्रकाश अग्रवाल ने भी विचार रखे। संचालन कन्हैया लाल राठौड़ ने किया।
सम्मेलन में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर शर्मा के साथ ही व्यापारियों में जय पुरसनानी, अशोक मंगवानी, संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल, तरून सिंह, राजेश सिंघल, आशीष शर्मा, रनवीर सिंह राठौड़,  दिलीप खूबचंदानी, राकेश बंसल, संजय अग्रवाल, ताराचंद गोयल, देवेन्द्र गोयल आदि उपस्थित रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments