नाराजगी हेमलता से, झेल रहीं बेबीरानी

नाराज लोगों को मनाने में अधिक समय बीत रहा भाजपा प्रत्याशी का
आगरा, 25 जनवरी। आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर जैसी आशंका थी, वही हालात सामने आ रहे हैं। भाजपा की वर्तमान विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाह की कथित निष्क्रियता के दुष्प्रभावों को पार्टी की वर्तमान प्रत्याशी बेबीरानी मौर्य को झेलना पड़ रहा है। 
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी को इस दलित बाहुल्य क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। यहां क्षेत्रीय लोगों में भाजपा से पिछली बार जीतीं हेमलता की निष्क्रियता को बड़ा मुद्दा बना लिया है। 
जनता विकास कार्यों के न होने पर लगातार चुनाव बहिष्कार की धमकी दे रही है। इस सीट की मेहरा नाहरगंज ग्राम सभा के नूरपुर समेत नौ गांवों में दस साल से यमुना पर अधूरे बने पुल के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सांसद राजकुमार चाहर और विधायक हेमलता दिवाकर के गुमशुदा होने के बैनर लगा दिए हैं।
डौकी क्षेत्र के मेहरा नाहरगंज ग्राम सभा के नूरपुर में यमुना पर आधा पुल बना है और बीच में निर्माण कार्य रोक दिया गया था। गांव के लोगों की यमुना के पार खेती है। ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं और बच्चों द्वारा यमुना पार करने के दौरान कई बार हादसे हो चुके हैं। टूंडला या फिरोजाबाद जाने के लिए उन्हें  फतेहाबाद होते हुए 50 किमी घूमकर जाना पड़ता है जबकि पुल होने से यह रास्ता ढाई से तीन किमी में पूरा हो जाएगा। 
नूरपुर निवासी प्रमोद कुमार का कहना है कि सांसद और विधायक चुनाव में सिर्फ वोट मांगने आये हैं और फिर कभी झांकने भी नहीं आये। कई बार लोगों ने शिकायत की है और सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया। अब उन्होंने तय कर लिया है कि अगर चुनाव से पहले पुल बनने का काम नहीं शुरू हुआ तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा और किसी भी दल के नेता को प्रवेश तक नहीं करने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि धनौली, ताजगंज, शमशाबाद रोड, रोहता, डौकी आदि क्षेत्रों में लोग भी चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं। वर्तमान प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य लोगों को समझाने के भरसक प्रयास कर रही हैं। उनके चुनाव प्रचार अभियान का एक बड़ा समय नाराज लोगों को मनाने और भविष्य में ऐसा न होने का आश्वासन देने में बीत रहा है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

1 Comments

  1. BJP MLA NE ELECTION KE BAAD MUDHKAR NHI DEKHA,KAE BAR MILNE GYE VIDHANSABHA KSTRA KI PROBLEMS BATAE BUT KARYA TO KYA ASHWASAN BHI NHI MILA,PARTY ELECTION KE TIME JATIGAT AADHAR TO DEKTI HAI ,BUT AAYOGYA AUR ANUBHAVHIN LOGO KO TICKET DE DETI HAI,JISKA DUSPRABHAV AB ELECTION MEIN DEKHNE JARUR MILEGA.JAI SHREE RAM

    ReplyDelete