जसवंत आयोग की रिपोर्ट में शामिल है खण्डपीठ पर चैम्बर का समर्थन !


आगरा। जिले में पुनः तेज हुई उच्च न्यायालय की खण्डपीठ की मांग के समर्थन में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स यूपी एक बार फिर आगे आया है। एक बार फिर इसलिए क्योंकि वर्तमान अध्यक्ष मनीष अग्रवाल का दावा है कि दशकों पहले भी खण्डपीठ के लिए हुए आंदोलन में चैंबर ने बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि उस समय इस मांग पर विचार करने के लिए बने जसवंत सिंह आयोग ने आगरा को उपयुक्त स्थान माना था और अपनी नौ सौ पेज की रिपोर्ट के समर्थन में नेशनल चैम्बर की राय का प्रमुख रूप से उल्लेख किया था।
उच्च न्यायालय की खण्डपीठ की मांग को लेकर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नेशनल चैम्बर के पदाधिकारियों से भेंट की और समर्थन मांगा। अस्वस्थ चल रहे चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को जब यह जानकारी हुई तो उन्होंने सन्देश भेजकर अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
चैम्बर पदाधिकारियों के साथ बैठक में अधिवक्ताओं ने बताया कि इस बार इस आंदोलन को निर्णायक स्तर पर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भी जाएगा।
बैठक को बार काउंसिल के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, संयोजक हेमन्त भारद्वाज ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता चैम्बर उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने और संचालन पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल, सुनील सिंघल, गोपाल खण्डेलवाल, रविन्द्र अग्रवाल, अनिल वर्मा, दुर्गविजय सिंह भैया ने भी विचार व्यक्त किए।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments