बाबा शिवानन्द को पद्मश्री का रेस्पेक्ट एज ने किया स्वागत
120 वर्षीय बाबा को वसुंधरा सम्मान दे चुकी है संस्था
आगरा। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति (रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल) के सह-संस्थापक व सेवा प्रमुख डॉ. गिरीश चन्द्र गुप्ता ने 120 वर्षीय योगी महाराज बाबा शिवानन्द को केंद्र सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया है।
डॉ गुप्ता का कहना है कि बाबा शिवानन्द को उनकी संस्था द्वारा वर्ष 2019 में वसुंधरा रत्न सम्मान से नवाजा जा चुका है। यह कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया था। बाबा शिवानन्द वाराणसी और कोलकाता में रहते हैं। वे विदेशों में भी जाकर योग का प्रशिक्षण देते हैं। वे विश्व के सर्वाधिक आयु के योग प्रशिक्षक हैं।
डॉ गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा गोस्वामी यदुनाथ (गुजरात), जगदगुरू राघवाचार्य (अयोध्या), अनुराग कृष्ण शास्त्री (वृन्दावन), भिक्कू संगसेना (लद्दाख) तथा एसएम राजू (बिहार) को भी वसुन्धरा रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। संस्था पदमश्री से सम्मानित बृज के सन्त रमेश बाबा और जर्मनी की महिला जिनको बृज के एक सन्त ने "सुदेवी" नाम दिया है, को भी वसुन्धरा रत्न से सम्मानित कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा सनातन धर्म, गायों एवं मानवीय सेवा में श्रेष्ठ कार्य कर रहे सन्तों, विशिष्ट व्यक्तियों को वसुन्धरा रत्न से अलंकृत किया जाता है। इस वर्ष यह समारोह मार्च माह में आयोजित किया जायेगा।
Post a Comment
0 Comments