मुकेश बने टेंट एन्ड डेकोरेशन प्रकोष्ठ के चेयरमैन, पवन वाइस चेयरमैन

आगरा। मुकेश निर्वानिया को फेडरेशन ऑफ़ आल इण्डिया व्यापार मण्डल के टेन्ट एवं डेकोरेशन प्रकोष्ठ का चेयरमैन चुना गया है। मण्डल की रविवार को हुई बैठक में पवन अग्रवाल को वाइस चेयरमैन चुना गया। आवास विकास कॉलोनी स्थित राज रॉयल गार्डन पर हुई बैठक में टेन्ट एवं डेकोरेशन प्रकोष्ठ का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ़ आल इण्डिया व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हरेश अग्रवाल ने की। बैठक का संचालन करते हुए व्यापार मण्डल के महामंत्री ब्रजेश पंडित ने कहा कि विभिन्न व्यवसायों की अलग-अलग समस्याएं होती हैं। उन सब के समाधान के लिए अलग अलग प्रकोष्ठ की आवश्यकता होती है। इसी तरह अलग-अलग व्यापारों के प्रकोष्ठ बनाये जाएंगे। 

बैठक में रविन्द्र अग्रवाल, विकास मोहन बंसल, मंगल सिंह धाकरे, विजय गोयल, पवन गुप्ता, पूरन चन्द वर्मा, मनोज खण्डेलवाल, विनीत गुप्ता, धर्मवीर कौशिक, दीप बघेल, रवि चौधरी, रुपेश अग्रवाल, चन्दन आदि उपस्थित रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments