दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने 'संस्थापक दिवस' मनाया
आगरा, 31 जनवरी। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने सोमवार को अपना 'संस्थापक दिवस' मनाया। संस्थापक दिवस को डीईआई में 'ओपन डे' के रूप में भी जाना जाता है। संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. एम.बी. लाल साहब की जयंती पर इस दिवस को मनाया जाता है।
सुबह कृषि कार्य से शुरू हुए इस दिवस में प्रो. ज्योफ सिम निदेशक, ग्लोबल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर एंड फूड सिक्योरिटी, एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, यू.के. का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एग्रो इकोलॉजी पर व्याख्यान आयोजित किया गया। शिक्षा सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. पी. एस. सत्संगी ने संस्थान की शैक्षिक प्रगति का वीडियो फ़िल्म के माध्यम से अवलोकन किया। विभिन्न संकायों ने अपनी उपलब्धियों, रचनात्मक उत्पादों, परियोजनाओं को प्रदर्शित किया।
देश-विदेश में डीईआई के दूरस्थ शिक्षा और आईसीटी केंद्रों पर भी यह दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इनमें डीईआई नर्सरी और प्राइमरी स्कूल से लेकर आरईआई और प्रेम विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज भी शामिल थे।
इस अवसर पर रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फोटोनिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, फूड प्रोडक्ट्स, फूड प्रोसेसिंग, स्कल्पचर, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, कपड़ा प्रौद्योगिकी, बैम्बू टेक्नोलॉजी, सोलर एंड इलेक्ट्रिक कार, डेयरी प्रोडक्ट्स, लेदर प्रोडक्ट्स, एनवायर्नमेंटल मॉडल पर विशेष मॉडल और प्रोटोटाइप तैयार किए गए।
Post a Comment
0 Comments