आगरा का शहान कार रेसिंग में भी राष्ट्रीय चैंपियन बनने की ओर
राष्ट्रीय कार रेसिंग एमआरएफ फार्मूला-1600 चैंपियनशिप का तीसरा राउंड भी जीता
पहला राउंड जीतने और दूसरे राउंड में पिछड़ने के बाद तीसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन
आगरा, 23 जनवरी। शहर के प्रतिभाशाली युवा कार रेसर शहान ने एक बार फिर राष्ट्रीय चैंपियन बनने की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। शहान ने चार राउंड की राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियनशिप एमआरएफ फॉर्मूला 1600 वर्ग में अब तक हुए तीन में से दो राउंड अपने नाम कर लिए हैं। चौथा और अंतिम राउंड आगामी फरवरी माह में होगा।
प्रतियोगिता तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के श्रीपेरंबुदूर में खेली जा रही है। हर राउंड में तीन-तीन रेस होती हैं। शनिवार को सम्पन्न हुए तीसरे राउंड में शहान ने शानदार वापसी की। पहला राउंड जीतने वाला शहान दूसरे राउंड में गियर बॉक्स की खराबी और पहिया पंक्चर होने से पिछड़ गया था। तीसरे राउंड की क्वालिफ़ाइंग रेस के जबरदस्त मुकाबले में शहान ने बेंगलुरु के चिराग घोरपड़े को एक सेकेंड के दसवें हिस्से से हरा कर पोल पोजिशन पा ली। इसके बाद पहली और तीसरी रेस में शहान ने अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। चिराग घोरपड़े दूसरे और बेंगलुरु के ही रिशोन राजीव तीसरे स्थान पर रहे। शहान को इस शानदार प्रदर्शन से चैंपियनशिप की लड़ाई में वापसी भी मिल गयी।
दूसरे राउंड में 21 अंकों से पीछे हो गये शहान तीसरे राउंड में इस दूरी को दस अंक कम करते हुए 13 पर ले आए। अब चैंपियनशिप जीतने के लिए शहान को फरवरी में होने वाले अंतिम राउंड को जीतना होगा। चौथे राउंड में शहान को तीन में से दो रेस हरहाल में जीतनी होंगी और तीनों ही रेसों में चिराग को अपने से पीछे रखना होगा।
गौरतलब है कि एमआरएफ फार्मूला 1600 कार राष्ट्रीय कार रेसिंग में सबसे प्रीमियम क्लास और सबसे तेज रफ़्तार की कार रेस होती है। शहान इससे पहले राष्ट्रीय गो-कार्टिंग चैंपियनशिप में अपनी बादशाहत साबित कर चुका है। उसने सबजूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में चार बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी और एक बार एशिया चैंपियन भी रहा था।
जंग अभी बाकी है- शहान
मेरी चैंपियनशिप में वापसी के लिए यह राउंड बहुत महत्वपूर्ण था। क्वालिफाइंग रेस में पोल पोजिशन और दो रेस जीतने से मुझे बहुत खुशी है, मगर अभी जंग बाकी है, आगे का रास्ता बहुत कठिन है। मेरा लक्ष्य राष्ट्रीय चैंपियन बनना है जिसके लिए मैं सौ प्रतिशत प्रयास करूँगा।
- शहान अली
Post a Comment
0 Comments