व्यापारियों की मंत्रियों को खरी-खरी
जूते पर बढ़ी जीएसटी वापस नहीं हुई तो विधानसभा चुनावों में वोट नहीं
आगरा। शहर के दो बड़े व्यापारिक संगठनों आगरा व्यापार मंडल व आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन से जुड़े व्यापारियों ने शनिवार को यहां केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा और प्रदेश के एमएसएमई राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह को खरी-खरी सुना दी।
व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी के साथ कहा कि जूता व्यापार पर बढ़ाकर 12 प्रतिशत की गई जीएसटी को वापस पांच प्रतिशत नहीं किया गया तो विधानसभा चुनावों में व्यापारी वर्ग भाजपा को वोट नहीं देगा। सभी व्यापारी चुनाव प्रचार के लिए आने वाले जनप्रतिनिधियों से इस बारे में जवाब मांगेंगे। रोचक पहलु यह है कि इन व्यापारी नेताओं में भाजपा से जुड़े एक नेता भी शामिल रहे, जो स्वयं भी पार्टी से टिकट के दावेदार हैं। वे कई मौकों पर कह चुके हैं कि वे व्यापारी नेता हैं और व्यापारियों के हित की बात करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
सर्किट हाउस में मंत्रीद्वय साथ बैठक के दौरान व्यापारियों ने एकस्वर से जूते पर जीएसटी 12 प्रतिशत किये जाने के खिलाफ आक्रोश जताया। व्यापारियों ने कहा कि जूता निर्माण कुटीर उद्योग की तरह है और जिले में गरीब व मध्यम वर्ग के चार लाख से अधिक लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। जीएसटी में बढ़ोतरी से उनके समक्ष मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को व्यापारियों की परेशानी से अवगत कराएं और बढ़ी दरें वापस लेने के लिये कहें।
व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में टी एन अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौड़, जय पुरसनानी, टेकचंद चिभरानी, रोबी ग्रोवर, रोहित ग्रोवर, अजय महाजन, कालू महाजन, दिलप्रीत सिंह, चंद्रवीर सिंह शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments