अफसरों ने कसी कमर, प्रत्याशियों पर रहेंगी नजरें

14 से भरे जायेंगे नामांकन पत्र, आरओ व एआरओ की तैनाती, दिशा-निर्देश जारी

आगर। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु एन सिंह ने जिले की सभी नौ सीटों पर विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन कराने के लिए नौ विधानसभा क्षेत्रों में स्टैटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वाड का गठन कर दिया है। स्टैटिक सर्विलांस टीम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नौ अधिकारियों की तैनाती की गई है, जबकि फ्लाइंग स्क्वाड में हर विधानसभा क्षेत्र में तीन अफसरों को लगाया गया है।
सभी क्षेत्रों में एक-एक रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) और तीन-तीन सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एआरओ) की तैनाती कर दी गई है। जिला कलक्ट्रेट में डीएम सहित नौ अफसरों की कोर्ट में 14 से 21 जनवरी तक नामांकन पत्र स्वीकार किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने रविवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चुनावी तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी सहित पांच लोग और निर्दलीय प्रत्याशी सहित दस लोग ही कलक्ट्रेट में प्रवेश कर सकेंगे। सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आना होगा। मास्क न होने पर कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ वोटर लिस्ट की सत्यापित प्रतिलिपि भी लगानी होगी। आरओ और एआरओ अपने स्तर से निर्धारित शुल्क लेने के बाद लिस्ट की सत्यापित प्रति जारी कर सकेंगे।
प्रत्याशियों को चालान जमा कराने के लिए बैंक नहीं जाना होगा। सामान्य जाति के प्रत्याशियों की जमानत धनराशि दस हजार रुपये, अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ी जाति के लिए पांच हजार रुपये रहेगी।
प्रत्याशी को आपराधिक इतिहास सहित अन्य जानकारी देनी होगी। पांच साल के आयकर रिटर्न का भी उल्लेख करना होगा। 
विधानसभा चुनाव में अभी तक नामांकन के लिए नामांकन कक्ष आना पड़ता था। कोविड संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने पहली बार आनलाइन या मैनुअल नामांकन करने की ऐच्छिक सुविधा भी दी है। आनलाइन नामांकन सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक होंगे। आनलाइन नामांकन में सभी कालम भरने होंगे। एक भी कालम खाली रहने पर नामांकन पत्र खारिज हो सकता है। नगर निगम या फिर संबंधित नगर निकाय से नो ड्यूज प्रमाण पत्र भी अटैच करना होगा। 
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन एके सिंह, एसडीएम सदर निधि, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments