छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उपेंद्र के लिये मांगे वोट

दूसरे दिन भी कांग्रेस के प्रचार में जुटे रहे भूपेश बघेल
आगरा, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को भी शहर में रहकर कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार किया। आज उन्होंने आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह के समर्थन में धनौली, मलपुरा, अकोला में जनसंपर्क किया और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। 
भूपेश बघेल ने सबसे पहले धनौली स्थित अंबेडकर वाटिका पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर लोगों से मुलाकात की। अपने सम्बोधन में उन्होंने महिलाओं से भी पूछा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार में आपको क्या मिला। इस पर महिलाओं ने उत्पीड़न, अपराध व महंगाई जैसी समस्यायें बताईं।
भूपेश बघेल ने किसानों से भी भाजपा सरकार के बारे में उनकी राय जानने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में डीएपी 1400 रुपये से अधिक मूल्य पर मिल रही है, डीजल 90 रुपये से ऊपर है। पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। उज्जवला योजना के नाम पर किसानों को गैस कनेक्शन दिए गए, लेकिन सिलेंडर 1000 रुपये से अधिक का है। इस सरकार में हर वर्ग परेशान है। 
इस दौरान बघेल ने कहाकि भाजपा धर्म और जातिवाद की राजनीति करती है इसीलिए इस चुनाव में भी धर्म और जातिवाद को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह उनके लिए नये नहीं हैं, वह क्षेत्र में 15 सालों से सक्रिय हैं।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments