मकर संक्रांति पर शिल्पकारों ने उड़ाईं नये डिजाइन की पतंगें
आगरा। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स ने मकर संक्रांति पर अनूठा आयोजन किया। संस्था ने पतंग बनाने के तीस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को शिल्पकारों के हाथों नये डिजाइनों की पतंगें उड़वा कर किया।
काउंसिल ने विकास आयुक्त हस्तशिल्प के मार्गदर्शन में 30 व्यक्तियों को पतंग बनाने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए आगरा में एक महीने का शिविर आयोजित किया था। इस पतंग शिल्प का विषय "75 वां आजादी का अमृत महोत्सव" था। शिविर के दौरान डिजाइनरों ने शिल्पकारों को नए डिजाइनों का ज्ञान दिया और 10 अलग-अलग डिजाइन तैयार किए गए।
मकर संक्रांति के अवसर पर सभी नये डिजाइन की पतंगों को उड़ाकर शिविर का समापन किया गया। समापन समारोह में शिल्पियों के अलावा श्अशोक गुप्ता (डीसी हैंडीक्राफ्ट), रजत अस्थाना अध्यक्ष हस्तशिल्प निर्यातक संघ, गजेंद्र सिंह, डिजाइनर और ईपीसीएच के विकास कुलश्रेष्ठ भी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments