पर्यटन दिवस पर सम्मानित हुए उद्यमी
आगरा, 25 जनवरी। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने ग्रामीण सामुदायिक पर्यटन पर जोर दिया गया। इस अवसर पर पर्यटन के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये अरुण डंग, सुनील गुप्ता, सुधीर नारायन व नीरज जैन आदि को स्मृति एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
होटल ग्रांड में आयोजित इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम ने ग्रामीण सामुदायिक पर्यटन को भविष्य का एक महत्वपूर्ण पर्यटन उत्पाद बताया। उप निदेशक पर्यटन राजेन्द्र कुमार रावत ने कहा कि आने वाले समय में ग्राम सामुदायिक पर्यटन के माध्यम से बहुआयामी लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। संगोष्ठी को पर्यटन उद्यमी अरुण डंग, प्रो. लवकुश मिश्रा, सुनील गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान आगरा व ब्रज क्षेत्र पर आधारित पेन्टिंग एवं लोगो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग व लोगो को डिजाइन किया। पेन्टिंग प्रतियोगिता में आयुषी गुप्ता प्रथम, खुशी यादव द्वितीय, निशा तृतीय रहीं। गुंजन शर्मा को आगरा पर्यटन तथा रितिका गुप्ता को मथुरा पर्यटन पर आधारित लोगों बनाने के लिये सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अभिमन्यु कुमार ने किया।
Post a Comment
0 Comments