रजनीकांत माहेश्वरी को मंच से क्यों देनी पड़ी धमकी!

---
देखें लिंक
https://youtu.be/YmTB0TJeLUo
--- 
बोले, बनाना जानता हूँ तो पेंसिल से मिटाना भी जानता हूँ
क्या टिकट कटने से नाराज विधायक कर रहे असहयोग?
भितरघात को रोकना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती

आगरा, 26 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी आमतौर पर विवादित बयानों से दूर रहते हैं, लेकिन उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे स्पष्ट धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। जानकारों का कहना है कि माहेश्वरी पार्टी में रहकर भितरघात कर रहे लोगों से परेशान हैं। इसीलिये उन्होंने खुले मंच से धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया।
सवाल उठता है कि ये भितरघात करने वाले कौन लोग हैं? क्या वह वर्तमान विधायक रामप्रताप सिंह चौहान हैं, जिनकी इस बार टिकट काट दी गई या फिर अन्य? सवाल यह भी है कि क्या भितरघात करने वाले इतने अनियंत्रित हो गये हैं कि उन्हें मंच से धमकाना पड़ रहा है?
जिस प्रकार माहेश्वरी ने कहा कि इस क्षेत्र से विधायक को पार्टी प्रत्याशी का सहयोग करना चाहिए उससे उनका निशाना रामप्रताप की ओर ही दिखाई दिया। हालांकि अगली लाइन बोलते समय उन्होंने अपना इशारा कुछ कार्यकर्ताओं की ओर घुमा दिया। वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है जब रजनीकांत माहेश्वरी एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल सिंह के चुनाव कार्यालय के उदघाटन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मंच से कहा, "इससे पहले जो भाजपा के विधायक रहे हैं, उनको भाजपा प्रत्याशी का खुलकर समर्थन करना चाहिए और उन्हें जिताने का काम करना चाहिए। अगर कोई कार्यकर्ता धर्मपाल सिंह को जिताने का काम नहीं करेगा तो उसके लिए मैं तैयार हूं। उनका इंतजाम कर दूंगा। कोई रियायत नहीं होगी। अगर मैं बनाना जानता हूं तो पेंसिल से उसको मिटाना भी जानता हूं।" 
एत्मादपुर विधानसभा का कार्यालय कालिंदी विहार स्थित कालिंदी प्लाजा में खोला जा रहा था, जिसका उदघाटन करने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे थे।
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में जिले की सभी नौ सीटें जीत चुकी भाजपा इस बार भी सभी सीटों पर जीत के लिए प्रयासरत है। पार्टी नौ विधायकों में से पांच के टिकट काट चुकी है। एत्मादपुर में विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का टिकट काट कर सपा से भाजपा में आये डॉ. धर्मपाल सिंह को टिकट दी गई है। धर्मपाल का पहले ही दिन से रामप्रताप व उनके समर्थकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। यह विरोध अभी तक पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। असंतुष्टों ने सार्वजनिक रूप से विरोध भले ही कम कर दिया हो लेकिन उनके द्वारा भितरघात किये जाने की खबरें पार्टी के पास निरन्तर पहुंच रही हैं। इससे पार्टी को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है।
डॉ. धर्मपाल सिंह को एत्मादपुर में बसपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल से कड़ी टक्कर मिल रही है। धर्मपाल पहले बसपा से विधायक रह चुके हैं और फिर सपा में चले गए थे। टिकट वितरण से ठीक पहले वे भाजपा में आये। उधर राकेश बघेल भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। दोनों प्रत्याशियों की मतदाताओं पर ठीक-ठाक पकड़ होने के कारण मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि राकेश बघेल सपा और भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं। इससे भाजपा के समक्ष अपने बागियों की थामे रखने और भितरघात को रोकने की चुनौती खड़ी हो गई है।
भाजपा ने जिले में एत्मादपुर के अलावा आगरा ग्रामीण, खेरागढ़, फतेहाबाद और फतेहपुरसीकरी पर वर्तमान विधायकों के टिकट काटे हैं। टिकट कटने से नाराज विधायक जितेंद्र वर्मा तो सपा में पहुंच चुके हैं। अन्य सीटों पर भी अंदरखाने विरोध जारी है। ऐसे में पार्टी को बाहरियों से ज्यादा अपनों का ज्यादा डर सता रहा है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments