बसपा, आप और आसपा प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

चौथे दिन तीन नामांकन भरे गये, 20 पर्चे क्रय
आगरा। प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जिले की नौ सीटों पर मंगलवार को केवल तीन नामांकन पत्र जमा किये गए, जबकि नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या बीस रही।
आगरा दक्षिण से बहुजन समाज पार्टी के रवि भारद्वाज, दक्षिण से ही आदर्श समाज पार्टी के डेरिक स्मिथ और आगरा उत्तर से आम आदमी पार्टी के कपिल वाजपेयी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एत्मादपुर में चार, आगरा छावनी (अ.जा.) में शून्य, आगरा दक्षिण में एक, आगरा उत्तर में तीन, आगरा ग्रामीण (अ.जा.) में शून्य, फतेहपुरसीकरी में एक, खेरागढ में तीन, फतेहाबाद में दो तथा बाह में एक महिला सहित छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किये।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के कोविड नियमों के अनुरूप दिये गये निर्देशों के कारण इस बार नामांकन पत्र जमा करने में कोई भीड़भाड़ दिखाई नहीं दे रही है। प्रत्याशियों को सीमित समर्थकों के साथ ही जिला कलक्ट्रेट में प्रवेश दिया जा रहा है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments