आगरा में "कोल्‍ड डे कंडीशन" का कहर


चार-पांच दिन और जारी रहेगा सर्दी का सितम 
20-21 को बूंदाबांदी या तेज बारिश का अनुमान
आगरा, 18 जनवरी। ताजनगरी में सर्दी का सितम चरम पर है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मौसम विभाग ने जिले में कोल्‍ड डे कंडीशन बताई। चार दिन से धूप नहीं निकली है। अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में केवल पांच डिग्री सेल्सियस का अंतर है। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मंगलवार को भी सूर्य देव नजर नहीं आए। दिनभर बादल छाए रहे। पूरे दिन गलन का अहसास बना रहा। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे सप्‍ताह सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। बुधवार 19 जनवरी को भी कोहरा रहेगा, 20 और 21 जनवरी को बूंदाबांदी तो कभी तेज बारिश होने का अनुमान है। 23 जनवरी तक फिलहाल सर्दी चरम रह सकती है।
कड़ाके की सर्दी का सीधा असर पर जनजीवन पर पूरी तरह दिखाई दे रहा है। बच्‍चे और बुजुर्ग घरों में बंद हैं। बाजारों में चहल-पहल बेहद कम है। अधिकांश परिवार घरों में बंद रहकर अलाव या हीटर के सहारे सर्दी से बचने के उपाय कर रहे हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments