सोना-चांदी, रुपया नहीं, वे चुराते हैं लाखों रुपये के कबूतर

आगरा। शहर में इन दिनों चोरों का एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो लाखों रुपये के कबूतरों की चोरी कर गायब हो जाता है। दस दिन के भीतर दो बड़ी चोरियां करके इस गैंग ने कबूतर प्रेमियों और पुलिस की नींद उड़ा दी है। 

बीती रात थाना छत्ता क्षेत्र के जीवनी मंडी स्थित एक दो मंजिला मकान की छत पर बने बड़े पिंजरे से महंगी प्रजाति के करीब 72 कबूतर चोरी कर लिये गये। इन कबूतरों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है।
कबूतरों के मालिक ने अपने मकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किये, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। माना जा रहा है कि चोर पास-पड़ोस की छतों पर होकर आए और कबूतरों को किसी बोरे में भरकर उसी रास्ते से भाग निकले। सुबह जब मालिक ने पिंजरे को खुला देखा तो उसमें से सभी कबूतर गायब थे।   
कबूतरों की चोरी की यह दूसरी घटना है। इससे दस दिन पहले थाना न्यू आगरा इलाके में भी एक मकान की छत से करीब एक लाख रुपये के कबूतर चोरी हो चुके हैं। तब चोर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी आए थे। वे पिंजरे को खोलने के बाद उसके दरवाजे पर बोरी लगा सारे कबूतरों को उसमें भरकर ले गए थे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments