जनता ने सांसद, विधायकों व मेयर को लापता घोषित किया

आगरा। प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के साथ ही मतदाताओं की जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी भी बाहर आने लगी है। जिले के ग्राम चमरौली में सांसद राजकुमार चाहर, विधायक हेमलता दिवाकर और मेयर नवीन जैन के लापता होने के बैनर टांग दिए गए हैं।
आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट तथा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। नाराज लोगों का कहना है कि क्षेत्र के विकास की पूरी तरह अनदेखी की गई। सड़कें, नाली, खरंजे सभी वर्षों से बदहाल हैं। परेशान लोगों ने चुनावों के बहिष्कार का निर्णय ले लिया। सड़कों पर लगाये गए बैनर में लिखा है, "रोड नहीं तो वोट नहीं।" 
उधर जिले की खेरागढ़ विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक महेश गोयल का भी विरोध हो रहा है। महेश गोयल के लापता होने के भी पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक क्षेत्रीय निवासी ने तो विधायक को ढूंढकर लाने पर इनाम भी रख दिया है। जनता की शिकायत है कि गोयल ने विधायक बनने के बाद से क्षेत्र की ओर मुड़कर नहीं देखा है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments